23 वां स्पेशल चिल्ड्रेन ऑलिम्पिक समारोह शुक्रवार 22 नवम्बर, मुंबई में शुरू होगा

लायन्स क्लब और फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र स्टेशनरी मॅन्युफॅक्चरर्स ऍण्ड ट्रेडर्स असोसिएशन का 23 वां स्पेशल चिल्ड्रेन ऑलिम्पिक समारोह दिनांक 22 नवम्बर 2019 शुक्रवार को शुरू होरहा है
फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र स्टेशनरी मॅन्युफॅक्चरर्स ऍण्ड ट्रेडर्स असोसिएशन सहआयोजक
मुंबई- इंटरनॅशनल असोशिएशन ऑफ लायन्स क्लब (डिस्ट्रीक्ट 3231 A1) और फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र स्टेशनरी मॅन्युफॅक्चरर्स ऍण्ड ट्रेडर्स असोशिएशन (एफएमएसएमटीए) इन के सहयोगसे २३ वां स्पेशल चिल्ड्रेन ऑलिम्पिक का आयोजन किया गया है. यह ऑलिम्पिक शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 को सुबह 9 से शाम 4:30 बजे तक मलबार हिल के प्रियदर्शिनी पार्क में होनेवाला है. केंद्रीय शिपिंग मंत्री मा .श्री मनसुखभाई मांडविया इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी होंगे. भाजप के मुंबई अध्यक्ष विधायक मा . श्री मंगलप्रभात लोढा,* ‘तारक मेहता का उल्टा चष्मा’ धारावाहिक के निर्माता-निर्देशक श्री आसितकुमार मोदी और लायन्स क्लबके डिस्ट्रीक्ट गव्हर्नर लायन श्री कमलेश दलाल मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित रहेंगे. प्रथम डिस्ट्रिक्ट गव्हर्नर लायन राजकुमार गुप्ता एवम द्वितीय डिस्ट्रिक्ट गव्हर्नर लायन प्रसाद पानवलकर विशेष अतिथी रहेंगे. ‘ तारक मेहता का उल्टा चष्मा’ धारावाहिक की टप्पू सेना इस ऑलिम्पिक में शामील बच्चोंको प्रोत्साहीत करने हेतु विशेष रुप से आनेवाली है. साथ ही में स्पेशल ऑलिम्पिक के एक्झिक्युटीव्ह चेयरपर्सन लायन कृष्णकांत उद्देशी, कोअर कमिटी के लायन कृष्णा संपत, लायन जितेन्द्र दोशी, लायन फरिदा कॉन्ट्रॅक्टर, लायन तुषार मोदी, लायन रसेस गांधी एफएमएसएमटीए की ओरसे चैअरमन अमृत शाह, प्रेसिडेंट पारस शाह, सेक्रेटरी किशोर केनिया एवम पीआरओ पुरुषोत्तमदास बग्गा आदी गणमान्य इस कार्यक्रम में उपस्थित होनेवाले है.
1996 में पहली बार इस ऑलिम्पिक को शुरुआत हुई. उस वक्त सिर्फ 125 छात्रोंने इस में भाग लिया था. इस वर्ष मुंबई शहर कें 29 स्कूल के 1 हजार छात्र इस स्पर्धा में शामील होनेवाले है. 5 से 25 उम्र के यह छात्र शारिरीक एवम मानसिक रुप से विशेष श्रेणी में आते है. दौडना, कूदना, गेंद फेंकना, बास्केटबॉल, रिले रेस जैसे खेल इस ऑलिम्पिक में शामील हैं. कूल मिलाकर 116 स्पर्धा होनेंवाले है जिसमें 58 स्पर्धा लडकों के लिए और 58 स्पर्धा लडकियोंके होंगे. शीर्ष तीन विजेताओंको मैडल, सर्टिफिकेट और अन्य बक्षिस देनेवाले है.
इस कार्यक्रम में 1000 छात्रोंसहीत 200 पेरेंट्स और 200 टीचर्स भी उपस्थित रहनेंवाले है.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ये विशेष बच्चों का अपने आप में विश्वास बढाने के लिए है।
इस कार्यक्रम विशेष रूप से सफल बनाने के लिये स्टेशनरी जगत के उत्पादको ने बडा सहयोग दें रहे है।
मुख्य सहयोगी ~डॉम्स है साथ ही अन्य सहायक सहयोगि *अनुपम, सुंदरम, नवनीत, कोकुयो कॅम्लिन, संगीता पॉलि पॅक आदी संस्थाने भी अपना अमूल्य योगदान दिया है.